Pan 2.0 के लिए करें फ्री ऑनलाइन आवेदन! जानें Hi-Tech Pan Card बनाने का तरीका
![]() |
![]() |
I want to invest 20 k per month and want returns in 3 years. Where do I invest for the best returns?
Greetings,
If you are looking for good returns then invest in Modern investment products like Mutual funds or Stocks or Gold etc., but here high risk involved!
Everyday the number of investors investing in Mutual funds is increasing, from students to employed to retired, everyone has started investing in mutual funds to help bridge the barrier of money being an issue to accomplish their personal and career goals.
Economy has ups and downs but overall economy is improving, we have to look back the how India has progressed in last 30 years. Economy doesn’t grow in straight line, there are ups and down in economy but there is growth.
Some factors determine the best time to invest in Mutual funds!
Risk Appetite
Market positioning
Return on investment
Tax saving under section 80C
Long term or short term
Plan AccordinglyIf you are ready to take risk, then invest Rs 20K per month as SIP in Mutual funds!
Will calculate for 3 years, 5 years and 10 years same 20K per month and rate of interest 12% p.a
Invested amount for 3 years 20k per month = Rs 7,20,000/-
Returns at the rate 12% p.a = Rs 1,50,153
Total Value = Rs 8,70,153
Invested amount for 5 years 20k per month = Rs 12,00,000/-
Returns at the rate 12% p.a = Rs 4,49,727
Total Value = Rs 16,49,727/-
Invested amount for 10 years 20k per month = Rs 24,00,000/-
Returns at the rate 12% p.a = Rs 22,46,782/-
Total Value = Rs 46,46,782/-
So, guys here you need to understand is when you invest for long term, will get more returns!!
My suggestion for every one whatever you invest, plan for long term for good returns!
Open Your Mutual Fund Account with Registered MF Distributor all over India with following link
Mutual funds are linked to market risks. Read Documents carefully before investing
तुम अगर सभी सुख दो तो वो तुम्हे दुनिया के सारे सुख देगा
अपनी सहेलियों मां और चाची से ये बात हमेशा सुनती आ रही थी
लेकिन असल में कमी कुछ और थी
35 साल की उम्र में मेरा विवाह हुआ ये काफी लेट समय था और जिससे मेरी शादी हुई उसकी उम्र 37 साल थी
पहले लोग शादी जल्दी करने पर जोर देते थे, लेकिन आज लोग पहले करियर बनाने के पीछे भागते हैं
कम उम्र में हुई शादी आप को आपके पार्टनर और परिवार से घुलने मिलने में ज्यादा आसान होती है
लेकिन देर में हुई शादी में लोग इतने ज्यादा जटिल हो जातें हैं की वह अपने आप को नए माहौल में ढाल नही पाते
35 की उम्र में शादी होने से वैसे हो शरीर में कामवासना खत्म हो जाती है
रही सही कसर 37 साल के पुरुष के अंदर भी नही बचती
बचती है तो एक बात वो है साथ,
जब मेरी शादी हुई तो मुझे पता था जिस व्यक्ति से मेरी शादी हो रही है वो काफी कम कमाता है, पर 35 साल की उम्र होने पर मेरी मां को भी काफी चिंता होने लगे थी क्यों की मेरे पापा की मृत्यु समय से पहले हो गई थी
मैने घर वालों से बात की तो लोगो ने बोला शादी करो नही उम्र निकल जाएगी
सहेलियों से बोला तो उन्होंने बोला रात को बिस्तर पर पति को खुश रखो वो खुद मेहनत कर के ज्यादा पैसे कमाएगा
सबकी बातों को ध्यान में रख कर मैने शादी कर ली,
लेकिन शादी के बाद पत्नी के साथ साथ एक पुरुष की जिंदगी में एक और चीज आती है जिसे हम जिम्मेदारी के नाम से जानते हैं
जिनसे मेरी शादी हुई थी वो इस बात को जानते थे की मैं शादी से खुश नहीं हूं क्यों की उनकी आय कम है
शादी के पहली रात उन्होंने मुझसे कहा, देखो मेरी आय कम है उम्र ज्यादा है इसका मतलब ये नही है की हम दोनों साथ में खुश नहीं रह सकते
मैं तुम्हे सभी संसाधन तो नही दे सकता लेकिन इतने जरूर दे सकता हूं की हमारी जिंदगी अच्छे से चले और उस रात खाली यही बात हुई,
ऐसे ही करते करते 20 से 22 दिन बीत गए पर हम दोनो के बीच पति पत्नी वाला रिश्ता बना ही नही शायद उन्हें मन में मलाल था की वो कम कमाते हैं जिसकी वजह से मैने उन्हे मन से स्वीकार नहीं किया हैं
फिर सहेलियों से बात हुई सबने फिर वही बात कही, उन्हें रात में खुश करो और वो खुद तुम्हारी जरूरतें पूरी करेगा
महीने के अंत में उन्हें वेतन मिला 25000 रुपए, जिसमे से 5000 रुपए वो भविष्य केलिए रख कर 20000 मुझे दिया और बोला मेरी जरूरतें काफी सीमित है, ये पैसे तुम रखो। अगर मुझे जरूर हुई तो तुमसे ले लूंगा
तुम अपने हिसाब से घर देख लो पर जब मैंने हिसाब लगाना शुरू किया तो पैसे कम पड़े जब मैने इनसे इस बारे में डिस्कस किया तो वो बोले थोड़ी दिक्कत हो सकती है लेकिन मैं दूसरी नौकरी के लिए ट्राय कर रहा हूं
ऐसे ही करते करते शादी को 6 महीने हो गए और हमारा झगड़ा हुआ, मैं बोलती और पैसे कमाओ वो बोलते जो हैं उसमे एडजेस्ट करने की कोशिश करो
बात इतनी बढ़ गई की मैं अपने मायके आ गईं और मन बना लिया की अब इसके साथ नही जाना
उन्हें ने कई बार मुझे बुलाया मेरे घर आए लेने
थक हार कर मैने भी बोल दिया जिस दिन आप अच्छा कमाने लगेंगे उस दिन आजाना लेने आप तो अभी पूरी तरह से मेरा खर्चा भी उठा नही पाते
ये बात उन्हें बहुत बुरी लगी, क्यों की गुस्से की वजह से मेरा बोलने का लहजा भी खराब था
लेकिन इस बार उस इंसान के गिरबान को चोट पहुंची थी , वो वापस तो गया लेकिन कभी लौट के नही आया
बल्कि उन्होंने अपने वेकील से फोन कर के बोला की अगर तुम मुझसे अलग होना चाहती हो तो हो सकती हो
जिसे जान कर मेरा गुस्सा और भड़क गया मुझे लगा को जो इंसान मेरा खर्चा नही उठा सकता वो मुझे छोड़ने की धमकी दे रहा है,
मैने भी बोल दिया नही रहना है,
हमारी हियरिंग हुई, जज ने पूछा, तो उन्होंने स्पष्ट बोला, sir मेरी तनख्वाह कम है, जिससे इन्हे आपत्ति है
और मैं इन्हे खुश नहीं रख पा रहा हूं, और ना ये मेरे साथ खुश हैं, किसी इंसान को जबरदस्ती खुश नहीं किया जा सकता है मेरे बस में इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता
हर इंसान को अपनी खुशी चुनने की आजादी है
जजों ने मुझे समझाया की एक बार रिश्ता में खटास आजती है तो जिंदगी खराब हो जाती है तुम चाहो तो एक नई शुरुवात कर सकती हो, पैसे कम है लेकिन इतने भी नही की तुम्हारी बेसिक जरुरते पूरी ना हो सके
लेकिन इगो की वजह से किसी की नही सुनी और कुछ समय बाद मेरा तलाक हो गया
तलाक के 6 महीने मैं घर पर थी लेकिन उसके बाद एक नौकरी की, अब मेरी उम्र 37 साल हो गई थी और मैने नौकरी करने का निश्चय किया
नौकरी पर आने पर पता चला की कितना मेहनत का काम है
और ये भी पता चला की डिवोर्क्सी लड़की के आगे पीछे सब घूमते हैं, मौके का तलाश करते हैं की कब मौका मिले और इसके साथ कुछ करने को मिले
काम अच्छा हो तो आप की कोई तारीफ नही करता लेकिन अगर काम में कमी हो तो ऑफिस से लेके जूनियर तक पीछे पड़ जाते हैं
मेरी तनखवाह 15000 की है अब समझ में आने लगा था की नौकरी करना कितना कठिन है कुछ भी चाहो लेकिन हमारे हाथ में कुछ नही है
अब जिस 15000 के लिए मुझे 10 से 6 काम करना पड़ता था, लोगो की हरासमेंट का सामना करना पड़ता था
पहले उससे ज्यादा घर बैठे 20000 मिलता लेकिन अब काम करने के बाद 15000 मिल रहा है ऊपर से दिनभर की मेहनत
एक पुरुष अपने परिवार की कमी को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करता है लेकिन हम औरतें सिर्फ ये सोचते हैं की कैसे हमारा काम पूरा हो
लेकिन आज उसी शक्श की नौकरी में तनखवा 86000 रुपए है
मैने ये गलती की रिश्ते को पैसे के पैरामीटर के पर तोलने लगी थी लेकिन है सही नही था
यदि प्यार से समझती तो हमारा जीवन भी आगे अच्छा चलता
आज के दौर में लड़किया किसी लड़के से शादी करने से पहले ये जानना चाहती हैं की लड़का कितना कमा रहा
लेकिन असल में किसी से शादी करने से पहले ये जानना जरूरी है की उसका चरित्र कैसा हैं
शादी जैसे बंधन को चलाने के लिए जरूरी है आपसी सहमति, समाजस्य और विश्वास लेकिन आज मेरी तरह सभी लड़कियां अपनी शादी में सबसे पहले ये देखती हैं की लड़का पैसा कितना कमा रहा है लड़किया तो लड़किया उनके मां बाप भी यही देखते हैं
एक अच्छा रिश्ता पैसे की दम पर नही चलता है।
मुझे ये बात तब समझ आए जब मैंने अपना रिश्ता खो दिया
किसी अमीर से 4 बात सुनने से बेहतर है की किसी कम आय वाले के साथ शादी कर के साथ खुश रहने में आनंद है
ये एक सत्य घटना है आप बताइए आप के हिसाब से रिश्ते चलाने के लिए पैसे कितने जरूरी हैं
If I invest 11K in SIP for the next 15 years, how much will I get after 15 years?
What is SIP, Anyway?
Think of a SIP as a disciplined way to invest in mutual funds. It’s like going to the gym regularly but for your wallet. Instead of dumping all your money in one go (and hoping for the best), you invest a fixed amount every month. In your case, that's ₹11,000 every month for the next 15 years.
How Much Will My ₹11,000 Turn Into?
Ah, the million-dollar question (or in this case, the 11,000-rupee question)! The answer depends on the rate of return. Mutual funds don't have a fixed return like a bank FD; they vary based on market conditions. However, for simplicity, let’s assume an average annual return rate of 12% (which is quite standard for equity mutual funds over the long term).
To calculate the future value of your SIP, we can use a formula. But don’t worry, I’m not going to throw a bunch of math at you without warning. I’ll break it down:
The formula for the future value of a SIP is:
FV=P×(1+r)n−1r×(1+r)FV = P \times \frac{{(1 + r)^n - 1}}{r} \times (1 + r)FV=P×r(1+r)n−1×(1+r)
Plugging in the numbers:
FV=11,000×(1+0.01)180−10.01×(1+0.01)FV = 11,000 \times \frac{{(1 + 0.01)^{180} - 1}}{0.01} \times (1 + 0.01)FV=11,000×0.01(1+0.01)180−1×(1+0.01)
So, What's the Final Amount?
Drum roll, please... After crunching the numbers, you’ll have around ₹50-55 lakhs (that's 5 to 5.5 million for those who like their numbers in millions)!
Why Does Compounding Feel Like Magic?
Compounding is often called the "eighth wonder of the world" for a reason. It’s like that snowball effect; your returns start earning returns, and before you know it, your investment is rolling into a big pile of cash. The longer you stay invested, the more you benefit from compounding.
A Few Things to Keep in Mind
So, Is Investing in SIP Worth It?
Absolutely! It’s a great way to build wealth over time, especially if you’re looking to avoid the stress of trying to time the market. Just set it, forget it, and watch your money grow!
Happy investing! And remember, the best time to start was yesterday. The second best time? Right
Interested to Invest Click Here
AMFI Registered Mutual Fund Distributor
Contact at 8360264310
Mutual funds are subject to market risk. Read Documents carefully.
Is Quant Small Cap mutual Fund safe for 30 years?
Greetings,
All mutual funds are regulated by SEBI. So, it’s unlikely that someone will run away with your money. But there’s market-linked risk that you cannot avoid. Every fund goes through ups and downs and those who muster the courage to stay invested earn sizable gains. So, the same applies to Quant Small Cap as well.
Besides, if you find a fund underperforming consistently in the future, you can always change it. So, what is important is to keep chaking a fund’s performance in 6 months or 1 year.
In that context, let’s review Quant Small Cap’s performance to gain more insights.
Quant Small Cap is in a league of its own. Its 3-year absolute returns are around 300%. The 2nd best is Nippon India Small Cap with 214% return in the same period.
No wonder Quant Small Cap’s popularity is off the roof. Let’s check what has worked in its favor.
The Background
The fund has a history of over 26 years. But as a small-cap fund, it has operated for just around 5 years. Prior to that, it was Quant Income Bond, a debt fund. In fact, the fund was started by Escorts Mutual Fund. It was later renamed after Quant Capital acquired Escorts Mutual Fund
The Meteoric Rise
From just Rs 2 crore in 2019, the fund’s AUM jumped to Rs 4,100 crore in just 4 years, all thanks to its handsome returns
A key reason for its success is its investment strategy. Stocks in this fund are selected based on Quant Fund’s proprietary VLRT model. The model evaluates stocks on 4 factors: valuation, liquidity, risk, and timing. This sets it apart from other funds in the category. Check details 👉
High Portfolio Churn
Most funds don’t buy and sell stocks too often. Quant Small Cap works differently. It buys and sells stocks more often than its peers. Even some of its top holdings go out of the portfolio in a couple of months
Concentrated Bets
On the face of it, the fund’s portfolio looks diversified with around 70 stocks. But there is a sizable concentration in the top holdings. For e.g., the top 10 stocks accounted for more than 50% in 3 of the last 5 years
High Volatility
The fund's exceptional returns are accompanied by higher volatility. In comparison to the category, the fund is almost twice as volatile.
Key Points To Note
The fund showcases outstanding performance. But it has a relatively short track record. It’s yet to prove its metal in various market conditions. Consider these insights to determine if this fund is suitable for you
Hope it helps
If you learned something new, COMMENT and SHARE the answer to help us reach more readers.
JOIN NOW http://p.njw.bz/39255
This for information. Mutual funds are subject to market risks. Read the documents carefully before investing
*ET Money
Does SIP actually work? If yes, then why don't all people invest in it?
How to Get Started using a Password Manager?
SIP की यही खासियत है की इसे कोई भी शुरु कर सकता है, महज 500 रुपये से एसआईपी की जा सकती है, किसी-किसी म्यूचुअल फंड योजना में मिनिमम एसआईपी निवेश की राशि 100 रुपये है. म्यूचुअल फंड औसतन 12 फीसदी का रिटर्न कमाया जा सकता है हालांकि कई बार इसमें उतार-चढाव देखने को मिल सकता है. एसआईपी निवेश जितना लम्बा चलेगा रिटर्न की गुंजाइस उतना अधिक है.
आप म्यूचुअल फंड एसआईपी से कितना रिटर्न कमाएंगें, यह आपके द्वारा चुने गए फंड्स के रिटर्न पर निर्भर करता है, मान लीजिये आप हर महीने 1000 रुपये की एसआईपी करते हैं, जिसपर आपको सालाना 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 30 सालों में आप 35,29,914 रुपया इकठ्ठा कर लेंगें, यहाँ आपका निवेश मात्र 3,60,000 रुपया होगा.
वहीं अगर आप 1000 रुपये की एसआईपी में 15 फीसदी का रिटर्न प्राप्त करते हैं तो 30 साल में कुल 70,09,821 रुपया इकठ्ठा कर लेंगें, इक्विटी फंड्स High Return दे सकते हैं. अलग-अलग मार्केट कैप और निवेश जोखिम के आधार पर अलग-अलग फंड्स को चुना जा सकता है.
अगर आप अपने 1000 रुपये की मासिक एसआईपी पर सालाना 18 फीसदी का रिटर्न प्राप्त करते हैं तो आने वाले 30 सालों में 1,43,25,289 रुपये का बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं.
Interested: https://tinyurl.com/yze9587z?code=39255
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.