AMAZ


Mutual Funds SIP : मात्र 1000 रुपये से करें एसआईपी की शुरुवात, पैसा बनाएगा आपके लिए पैसा

 

Mutual Funds SIP : मात्र 1000 रुपये से करें एसआईपी की शुरुवात, पैसा बनाएगा आपके लिए पैसा


लम्बी अवधि के निवेश के लिए एसआईपी सबसे बेस्ट तरीका है, म्यूचुअल फंड एसआईपी Mutual Funds SIP में निवेश करने वालो की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. यदि आप भी एसआईपी के जरिये निवेश करना चाहते हैं तो इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारियां एकत्रित कीजिये, इसके जरिये बड़ा से बड़ा फंड एकत्रित किया जा सकता है.

लम्बी अवधि बढ़िया रिटर्न

विभिन्न प्रकार के निवेश उद्देश्यों को पूरा करने के लिए आप म्यूचुअल फंड्स एसआईपी (Mutual Funds SIP) का चुनाव कर सकते हैं परन्तु निवेश के लिए हमेशा लम्बी अवधि चुने कम समय में भी फंड्स बेहतर रिटर्न दे सकते हैं परन्तु लॉन्ग टर्म में निवेश जोखिम कम किया जा सकता है.

कम्पाउंडिंग का तगड़ा फायदा
कम्पाउंडिंग समय के साथ पैसे को तेजी से बढ़ा सकता है, समय जितना ज्यादा बढ़ाया जायेगा उतना अधिक कम्पाउंडिंग का फायदा होगा (मतलब मूलधन के साथ ब्याज पर भी ब्याज बनता जायेगा).

कितने रुपये से कर सकते हैं एसआईपी

SIP की यही खासियत है की इसे कोई भी शुरु कर सकता है, महज 500 रुपये से एसआईपी की जा सकती है, किसी-किसी म्यूचुअल फंड योजना में मिनिमम एसआईपी निवेश की राशि 100 रुपये है. म्यूचुअल फंड औसतन 12 फीसदी का रिटर्न कमाया जा सकता है हालांकि कई बार इसमें उतार-चढाव देखने को मिल सकता है. एसआईपी निवेश जितना लम्बा चलेगा रिटर्न की गुंजाइस उतना अधिक है.

1000 रुपये की एसआईपी से कितना लाभ

आप म्यूचुअल फंड एसआईपी से कितना रिटर्न कमाएंगें, यह आपके द्वारा चुने गए फंड्स के रिटर्न पर निर्भर करता है, मान लीजिये आप हर महीने 1000 रुपये की एसआईपी करते हैं, जिसपर आपको सालाना 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 30 सालों में आप 35,29,914 रुपया इकठ्ठा कर लेंगें, यहाँ आपका निवेश मात्र 3,60,000 रुपया होगा.

वहीं अगर आप 1000 रुपये की एसआईपी में 15 फीसदी का रिटर्न प्राप्त करते हैं तो 30 साल में कुल 70,09,821 रुपया इकठ्ठा कर लेंगें, इक्विटी फंड्स High Return दे सकते हैं. अलग-अलग मार्केट कैप और निवेश जोखिम के आधार पर अलग-अलग फंड्स को चुना जा सकता है.

अगर आप अपने 1000 रुपये की मासिक एसआईपी पर सालाना 18 फीसदी का रिटर्न प्राप्त करते हैं तो आने वाले 30 सालों में 1,43,25,289 रुपये का बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं.

Interested: https://tinyurl.com/yze9587z?code=39255

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है  ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.



Share this:

Post a Comment

 
Copyright © GGSTARGROW. Designed by OddThemes | Distributed By Gooyaabi Templates