Mutual Funds SIP : मात्र 1000 रुपये से करें एसआईपी की शुरुवात, पैसा बनाएगा आपके लिए पैसा
कितने रुपये से कर सकते हैं एसआईपी
SIP की यही खासियत है की इसे कोई भी शुरु कर सकता है, महज 500 रुपये से एसआईपी की जा सकती है, किसी-किसी म्यूचुअल फंड योजना में मिनिमम एसआईपी निवेश की राशि 100 रुपये है. म्यूचुअल फंड औसतन 12 फीसदी का रिटर्न कमाया जा सकता है हालांकि कई बार इसमें उतार-चढाव देखने को मिल सकता है. एसआईपी निवेश जितना लम्बा चलेगा रिटर्न की गुंजाइस उतना अधिक है.
1000 रुपये की एसआईपी से कितना लाभ
आप म्यूचुअल फंड एसआईपी से कितना रिटर्न कमाएंगें, यह आपके द्वारा चुने गए फंड्स के रिटर्न पर निर्भर करता है, मान लीजिये आप हर महीने 1000 रुपये की एसआईपी करते हैं, जिसपर आपको सालाना 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 30 सालों में आप 35,29,914 रुपया इकठ्ठा कर लेंगें, यहाँ आपका निवेश मात्र 3,60,000 रुपया होगा.
वहीं अगर आप 1000 रुपये की एसआईपी में 15 फीसदी का रिटर्न प्राप्त करते हैं तो 30 साल में कुल 70,09,821 रुपया इकठ्ठा कर लेंगें, इक्विटी फंड्स High Return दे सकते हैं. अलग-अलग मार्केट कैप और निवेश जोखिम के आधार पर अलग-अलग फंड्स को चुना जा सकता है.
अगर आप अपने 1000 रुपये की मासिक एसआईपी पर सालाना 18 फीसदी का रिटर्न प्राप्त करते हैं तो आने वाले 30 सालों में 1,43,25,289 रुपये का बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं.
Interested: https://tinyurl.com/yze9587z?code=39255
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.
Post a Comment